हल्दी को कहते हैं चमत्कारी, हर तरह के रोगों को भगा देता है, तो आपको आज बताएंगे इसके कुछ और गुणों के बारे में भी। हल्दी एक नेचूरल डिसइंफेक्टेंट, एंटी- इंफ्लेमेटरी, तथा एंटी फंगल गुणों से भरपूर होती है। बस इसी के चलते डैली मैल ने एक रीसर्च कर डाली है।
इस रीसर्च में पता चला है कि अगर आंखों में हल्दी की कुछ बूंदे पानी में मिला कर डालें तो इससे आंखों से जुड़ी सबसे बड़ी परेशानी का पता चल सकता है। साथ ही इस बीमारी का वक्त से पहले पता चलने का मतलब है कि आप इसकी समय से देखभाल कर सकते हैं।
इसी रीसर्च के मुताबिक अगर हर दिन कोई व्यक्ती अपनी आंखों में एक-बूंद हलदी की डालता है तो उसे एलजाइमर जैसी घातक बीमारी के बारे में पता चल जाता है। जो डिमेंशिया की पहली स्टेज होती है। साथ ही इस रीसर्च की माने तो इस प्रक्रिया से आपको 2 साल पहले ही इस बीमारी के लक्षणों का पता चल जाएगा।
डैली मेल के मुताबिक ये एक ऑर्गेनिक और बीना साइड-इफेक्ट्स के आपको आपकी इस घातक बीमारी के बारे में बताने में मद्दगार साबित होता है। इसके लिए आपको किसी भी तरह से कोई भी ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं है।
Author- Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop app, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...