खबरों की माने तो इंटरनेट यूज़र्स को इंटरनेट से वंचित रहना पड़ सकता है। इस दरम्यां दुनिया भर में इंटरनेट की सुविधा बाधित रहने की संभावना है। इस बात की पुष्टि रशिया टुडे की रिपोर्ट से होती है जिसमें कहा गया है कि अगले 48 घंटों के दौरान नेटवर्क फेल रह सकता है। इसकी वजह मेन सर्वर और इससे जुड़े सभी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का बंद होना है। इस दौरान अगर यूज़र पुराने आईएसपी का इस्तेमाल करते है तो उन्हें ग्लोबल एक्सेस में परेशानी आ सकती है।
इस दौरान 'द इंटरनेट कॉरपोरेशन ऑफ असाइन्ड एंड नंबर्स' मेन्टेन्स से संबंधित काम करेंगी। जिसमें कंपनी क्रिप्टोग्राफिक की को बदलेगी जोकि इंटरनेट के एड्रेस, बुक अथवा डोमेन नेम को प्रोटेक्ट करेगी।
इस बारे में कम्पनी ने कहा है कि दुनिया भर में सायबर अपराध के बढ़ने से ऐसा करना जरुरी हो गया है। वहीं इस बारे में कम्युनिकेशंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कहा कि एक स्थिर, लचीला DNS सुनिश्चित करने के लिए ग्लोबल इंटरनेट शटडाउन जरूरी है।
साथ ही CRA ने कहा कि ये शट डाउन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इंटरनेट यूजर्स के नेटवर्क ऑपरेटर्स सायबर अपराध प्रोटेक्शन में बदलाव को लेकर तैयार नहीं है। ऐसे में इंटरनेट के एड्रेस, बुक अथवा डोमेन नेम को प्रोटेक्ट करना जरुरी हो गया है। वैसे इस दौरान परफेक्ट सिस्टम सिक्योरिटी को एनेबल करके आप इंटरनेट यूज़ कर सकते है।
गौरतलब है कि द इंटरनेट कॉरपोरेशन ऑफ असाइन्ड एंड नंबर्स' के इस घोषणा के बाद लोगों में अफरा तफरी मची हुई है। वैसे इस दौरान एक्सेस करने के लिए कुछ स्टेप्स है जिसे फॉलो कर आप इंटरनेट को रियूज कर सकते है। इसके लिए अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर वेबसाइट्स ओपन नहीं कर पाएंगे तो अपने राउटर को रिस्टार्ट कर सकते हैं। अगर पेज नहीं खुल रहा है तो इसकी वजह यह हो सकती है कि आपकी कम्पनी पुराने DNS का इस्तेमाल कर रही है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से