गुरुवार से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला जहां अमूमन पेसर्स का ही बोलबाला रहा है, लेकिन इंग्लैंड में इन दिनों पड़ रही गर्मी के बाद पिच का मिजाज़ कुछ बदल सकता है। यहां भी ग्राउंड्स मैन को हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है। तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास पहुंच रहा है।
आंकड़े यह कह रहे हैं कि 1976 के बाद वहां ऐसी गर्मी पड़ रही है, जिस कारण से ग्राउंड्समैन को पिच में नमी बरकरार रखने की चुनौती पेश आ रही है। ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमें दो-दो स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। बर्मिंघम में अपने रिकॉर्ड को लेकर इंग्लैंड खूब इतरा रहा था लेकिन अब लॉर्ड्स में हिंदुस्तान का पिछले मैच में रिकॉर्ड़ देख वो खौफजदा हो जाएगा। भारत ने जुलाई 2014 में इंग्लैंड को 95 रन से हराया था। ग्रीन टॉप विकेट पर खेले गए इस टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने शतक बनाया था। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 6 और ईशांत शर्मा ने 7 विकेट लिए थे।
गेंदबाजी से कहीं अधिक समस्या का क्षेत्र बल्लेबाजी है।कप्तान कोहली ने पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा पर शिखर धवन को तरजीह दी जिससे केएल राहुल को अंतिम एकादश में जगह मिली है ।तीसरे नंबर के लिए प्रयोग टीम प्रबंधन के लिये कोई नई बात नहीं है ।इससे पहले 2014 - 15 में कोहली और रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चौथे टेस्ट में पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा को उतारा था ।
इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में भी यह प्रयोग जारी रहा लेकिन अगले दो टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को तीसरे नंबर पर उतारा गया ।पुजारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 की घरेलू सीरीज में तीसरे नंबर पर लौटे और उसके बाद छह टेस्ट तक यही क्रम जारी रहा।इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में सेंट लूसिया टेस्ट में उन्हें फिर बाहर कर दिया गया ।कोहली उस मैच में तीसरे नंबर पर उतरे और दो पारियों में 3 और 4 रन बनाए।
बुमराह नहीं खेलेंगे
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ठीक नहीं हुई है और वे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। बुमराह अभी बाएं हाथ के फ्रैक्चर से नहीं उबर सके हैं। बुमराह के फिट होने पर शमी और उमेश में से किसी एक को बाहर होना होगा। आयरलैंड के खिलाफ 27 जून को खेले गए मैच में उनके एक अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद उन्हें सीमित ओवर सीरीज में खेलने की इजाजत नहीं मिली।
दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा मैच ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से