बॉलीवुड में इन दिनों नई फिल्मों की बाढ़ से आई हुई है। अलग-अलग फिल्मो में नई-नई कहानियों ने दर्शकों के रोमांच को बढ़ा दिया है और इस क्रम में ख़बर है कि अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां भी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती दिखाई देगी। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। हालांकि इस फिल्म में सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल अभिषेक बच्चन करीब 2 साल बाद रुपहले पर्दे पर दिखाई देंगे। ट्रेलर के अनुसार फिल्म में रोमांस और ड्रामा भरपूर मात्रा में है। वहीं इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म को आनंद एल राय और फैंटम फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है। मनमर्जियां इस साल 14 सितंबर को रिलीज होगी.
2 साल बाद पर्दे पर मनमर्जी करते दिखाई देंगे अभिषेक !
आपको बता दें कि फिल्म हाउसफुल-3 के बाद अभिषेक की ये पहली फिल्म होगी। करीब दो साल बाद अभिषेक बच्चन मनमर्जियां से फ़िल्मी दुनिया में एक बार फिर से नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि मनमर्जियां में वो एक सिक्ख का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि इतने लंबे समय बाद अभिषेक के लिए ये प्रोजेक्ट उनके करियर का गेम चेंजर भी हो सकता है।
वहीं अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म के टाइटल की ही तरह दर्शकों को इसमें भरपूर रोमांस और ढेरों मनमर्जियां दिखेगी। हालांकि फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। विक्की कौशल और तापसी पन्नू की केमिस्ट्री भी काफी शानदार है। फिल्म संजू में सीधे-साधे रोल में दिखे विक्की कौशल इस फिल्म में पंजाबी रोमियो के अंदाज में दिखाई देंगे।