रेसलिंग की दुनिया में भारत की पहचान बनाने वाले द ग्रेट खली यानी कि दलीप सिंह राणा का आज जन्म दिन है। वह आज से पूरे 46 साल के हो गए हैं। आपको बता दें कि खली का जन्म हिमांचल प्रदेश के धिराइना गाँव में 27 अगस्त, 1972 को हुआ था। हालाँकि वो अब अमेरिका के टेक्सास में ह्यूस्टन शहर के निवासी हैं।
दिलचस्प है कि 167 किलोग्राम भार और 7 फिट 1 इंच के इस इस भारतीय रेसलर की रेसलिंग में ट्रेनिंग अमेरिका के कैलिफोर्निया में हार्वर्ड शहर स्थित ऑल प्रो रेसलिंग स्कूल से हुई है। रेसलिंग की दुनिया में द ग्रेट खली को क़दम रखे हुए 18 साल पूरे हो रहे हैं। आपको बता दें कि उन्होंने 7 अक्टूबर सन् 2000 में WWE दुनिया में क़दम रखा था।
खली बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके है। साल 2010 में आई 'रामा-द सेवियर' और 'कुश्ती' इन दो फिल्मों में खली की भूमिका दमदार तरीक़े से देखने को मिला। फिल्मो के अलावा खली टीवी शो 'बिगबॉस' में भी नज़र आ चुके हैं। यह बिगबॉस सीजन-4 में शामिल हुए थे जिसमे खली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
ग़ौरतलब है कि माँ काली के अनन्य भक्त 'एक्रोमेगली' नाम की एक दुर्लभ बीमारी है, जिसके कारण ही खली का शरीर असाधारण तरीके से बढ़ गया है। साथ ही इस बीमारी के कारण ही खली का चेहरा भी कुछ अजीब सा दिखने लगा है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से