फ़ुटमैट घर के प्रवेश को बेहतर बनाता है। इसके लिए आपको बज़ार से महँगे फ़ुटमैट ख़रीदने की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन हम आपको बता दें कि घर के कामों से इतर जो आपको समय मिलता है उससे आप अपने घर पर ही बैहतरीन और सुन्दर से सुन्दर फ़ुटमैट तैयार कर सकती हैं। जी हाँ, फ़ुटमैट आप घर में रखी वेस्ट ऊन का प्रयोग करके बना सकती हैं। इन्हें आप अलग अलग कलर की ऊन का प्रयोग करके डिजाइन किया जा सकता है। इस तरह आपको फ़ुटमैट्स में कलर कॉम्बिनेशन करने का मौक़ा भी मिल जाता है।
आपको बता दें कि फ़ुटमैट को बनाने के लिए सबसे पहले आप अलग-अलग कलर के कपड़ों का प्रयोग करके उनके गोले चोटी बना लें और फिर उसे गोल सर्किल की तहर सील लें। अब इसके बाद आप सलाइयों के सहारे जब भी समय मिले घर पर बैठकर फ़ुटमैट बिनने का काम कर सकती हैं।
दिलचस्प है कि आप इन फ़ुटमैट्स को चाहें तो आयताकार या फिर गोल जैसा आपको लुक देना हो वैसा बना सकती हो। यक़ीन कीजिये इस तरह के फ़ुटमैट्स आपके घर और रूम की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे। इन्हें आप कई पीसेस में तैयार करके अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ़्ट भी कर सकते हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से