अधिकतर सभी लोग नहाने के लिए साबुन का प्रयोग करते है, लेकिन लगभग सभी अनजाने में साबुन को अपने शरीर के उस हिस्से में भी लगा लेते है जहाँ पर उसका प्रयोग बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। दरअसल, हमारे शरीर में कुछ ऐसे ख़ास अंग होते हैं जहाँ यदि साबुन लग जाये तो फिर ये आपको उलझन में डाल सकता है। इसलिए चलिए आज हम आपको शरीर के उन 3 ऐसे अंगों के बारे में बता दें जहाँ पर आपको नहाते समय कभी भी भूलकर साबुन नहीं लगाना चाहिए।
बालः
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बालों के लिए अलग से शैम्पू आते हैं। इसका साफ़ मतलब है कि साबुन बालों के लिए नहीं है। इसीलिए आपको साबुन का प्रयोग हमेशा नहाने में करना चाहिए न कि बालों को धुलने में। लड़कियों को तो कभी भी अपने बालों पर साबुन नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि अगर हम अपने बालों पर साबुन को लगाएंगे तो हमारे बाल कमज़ोर हो जाएंगे।
नाकः
नाक के अंदर साबुन चला जाये तो वह बहुत जलन पैदा करता है। वास्तव में नाक के अंदर साबुन जाना दिमाग के लिए ख़तरा बन सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप भूलकर भी साबुन के झाग को नाक के सम्पर्क में न आने दें।
चेहराः
डॉक्टर्स की मानें तो नीम, आँवला और अन्य खट्टे पदार्थ से बना साबुन चहेरे पर लगाने से चहेरे की त्वचा पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। इसीलिए हमें उस पर किसी भी प्रकार के खट्टे पदार्थ वाले आयुर्वेदिक साबुन नहीं लगाने चाहिए।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से