छोटे पर्दे की 'नागिन' के रूप में धमाल मचाने वालीं अभिनेत्री मौनी रॉय ने हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनको अपनी पहली ही फिल्म के लिए दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना हासिल हुई। लेकिन अपनी इस फिल्म की सफलता के बाद अब मौनी ने एक बार फिर से छोटे पर्दे की ओर रुख कर लिया है। दरअसल हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि मौनी जल्द ही एक टीवी शो में दिखाई देने वाली हैं। हालांकि बता दें कि यह कोई डेली सोप नहीं होगा।
दरअसल वह कलर्स के ही एक शो में दिखाई देंगी। गौरतलब है कि 'गोल्ड' में धमाल मचाने के बाद अब मौनी के पास कई फिल्मों के ऑफर्स हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह 3 बड़े बजट की फिल्मों के लिए साइन भी कर चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी टीवी को छोड़ना नहीं चाहतीं। बता दें कि उन्हें धारावाहिक 'शक्ति' में देखा जाएगा। इस शो में वह केवल एक ही एपिसोड में दिखाई देंगी। इस शो में उनकी एंट्री गणेश उत्सव के दौरान होगी।
मेकर्स अपने इस एपिसोड को और स्पेशल बनाने के लिए इसमें मौनी के अलावा भी कई सितारों की भी एंट्री करवाने की तैयारियों में जुटे हैं। यह गणेश उत्सव के मौके पर ऑन एयर किया जाएगा। इसमें मौनी के साथ अंकिता लोखंडे भी दिखाई देने वाली हैं।
गौरतलब है कि मौनी जल्द रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उन्हें नेगेटिव किरदार में देखा जाएगा। इसके अलावा वह जॉन अब्राहम की 'रॉ' और राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक गुजराती पत्नी की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं।