त्वचा का ध्याल रखना सभी को पसंद होता है। वहीं आप चाहते ङी नहीं की आपको किसी भी प्रोडक्ट पर ज़्यादा पैसे खर्च करना पड़े। तो वहीं आप रुख कर सकते हैं अपने किचन का और आज़मां सकते हैं ये आसान नुसखे। आप घर में ही पड़े इन दो खाने की चीज़ों से इस तरह बना सकते हैं आसान पैक।
करना कुछ नहीं हैं बस पढ़िये इन पैकस को बनाने का सरल तरीका।
अगर आप चाहते हैं कि आपको मिले ऐक ब्राइट और ग्लोइंग स्किन तो एक पैक है हमारे पास आपके लिए...
सबसे पहले 1 बड़ा चम्मच टमाटर का जूस लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच कोकोनट मिल्क मिला लें। इसे अपने फेस और नैक पर लगालें। इसे हवा से सूखने दें इसके बाद इसे हटालें और सादे पानी से मुंह धोलें।
अगर दिक्कत है पिम्पल की
तो एक बाउल में 2 चम्मच नींबू का रस निकाल लें और ½ छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर मिला लें। इसके बाद अपना फैस धोलें और साथ ही इसे अपनी नैक तक लगालें फैस मास्क की तरह। 5 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धोलें और फैस साफ करें।
चाहिये जवां और ओझिल त्वचा
आध कप पपीते के पल्प में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और साथ ही इसे अपनी गर्दन तक लगाएं। इसके बाद इसे 15 मिनट तक आपने फैस और नैक तक लगाएं। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धोलें।
Author-Anida Saifi
For more interesting stories, Download the Lopscoop application from Google play store and earn extra money by sharing it on social media...